थाना काँट पुलिस टीम द्वारा कुल 69,500 रुपयों के कूटरचित करेंसी नोट (500 रूपये के 129 व 200 रूपये के 25 कूट रचित करेंसी नोट) सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया अभियुक्त निगोही थाना क्षेत्र के ऊनकला गांव के रहने वाले वाला साहिल हसन है। जिसके पास से कूटरचित करेंसी बरामद हुई है।