जौरा थाना पुलिस ने की बड़ी सफलता हासिल हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को तीन रायफलों के साथ किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार बता दें की जौरा शहर के अलापुर में हुई लूट को ट्रेस करने में लगी हुई पूरी टीम को मुखवार के द्वारा सूचना मिली जिस पर से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उरेहेरा की पुलिया के पास से दो आरोपियों को तीन रायफलों के साथ किया गिरफ्तार।