कचना थाना पुलिस ने अदालत के निर्देश पर धचना में वारंटी के घर इस्तिहार तामिला चस्पाया। यह मामला दिन के तीन बजे का हैं। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे । गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ कचना थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हैं जिसमें आरोपी फरार चल रहा है।