रविवार शाम 4 बजे दातागंज नगर में Rss का पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के बड़ी संख्य में पूर्ण गणवेश में कार्यकर्ता शामिल हुए है। संघ का पथ संचालन स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाया गया है। इसका का शुभारंभ बदायूं रोड पर शिशु मंदिर विद्यालय शुरू हुआ और नगर के कांसपुर रोड पर दियोचरी मंदिर पर समापन हुआ है।