डिंगवाला गांव में एक वृद्ध के सिर में चोट मार कर घायल कर देने का आरोप में पीलीबंगा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने आज सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि गणेश राम निवासी डिंगवाला ने आरोप लगाया कि आरोपी अशोक कुमार निवासी डिंगवाला ने डिंगवाला गांव में प्रार्थी के पिता के सिर में चोट मारी व प्रार्थी की सोने के चैन तोड़ कर ले गया।