क्षेत्र के कन्हईपुर में एक 16 वर्षीया किशोरी 16 वर्षीया प्रिया यादव पुत्री रामकुंवर यादव को बेहद जहरीले साँप ने डंस लिया। बाद में हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सादी भादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल गए, जहाँ वेंटिलेटर पर रखने के बाद समुचित उपचार कर उसकी जान बचा ली गयी।