नीमच के एक निजी अस्पताल, गुप्ता नर्सिंग होम, में एक युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह विरोध प्रदर्शन 42 घंटे से ज्यादा समय तक चला। जिसमें परिजन और समाज के लोग जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे रहे। मामला नीमच जिले के रामपुरा के जोडली गांव से जुड़ा है।