रोडवेज के सिरसा डिपो द्वारा नारनौल के लिए संचालित की जा रही बस के किराए में आ रही त्रुटि को आखिरकार रोडवेज प्रबंधन ने दूर कर दिया है। इस डिपो की भी बस में अब सिरसा से नारनौल का किराया दुरुस्त करके 305 रुपए की बजाय ₹300 कर दिया गया है। वही दादरी से नारनौल तक जो पहले 75 रुपए लिया जा रहा था वह अब ₹70 कर दिया गया है।