सहजनवा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-28) पर स्थित एक होंडा एजेंसी में चोरी की घटना सामने आई है। बीती रात चोरों ने शोरूम में सेंधमारी कर नकद राशि और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया। शोरूम के मैनेजर के अनुसार, चोरों ने बड़ी आसानी से शोरूम में प्रवेश किया और सबसे पहले आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 55 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया।