ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर किसानों और स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने बड़ा कदम उठाया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष परविन्दर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों के साथ डासना टोल पर पहुंचे और एनएचएआई के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनीष यादव भी मौजूद रहे।