राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सोमवार शाम करीब 7 बजे शाहपुरा पहुंचे और निर्माणाधीन क्रांतिकारी केसरीसिंह बारहठ पेनोरमा स्थल का निरीक्षण किया। कार्य बंद देखकर उन्होंने आश्चर्य जताते हुए अभियंता को संवेदक को पाबंद कर शीघ्र कार्य शुरू कराने या कार्रवाई के निर्देश दिए। चौकीदार ने बताया कि संवेदक एक माह से नहीं आया और मेहनताना भी लंबित है।