चंडी प्रखंड क्षेत्र में चंडी परवलपुर मुख्य सड़क मार्ग को शुक्रवार की शाम चार बजे बंद किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। दनियावां बिहारशरीफ रेलखंड के मलबिगहा पर रेलवे की ओर से बनाए गए अंडरपास को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की गई। रेलवे कर्मियों ने प्रशासन की मौजूदगी में दशकों से चालू मुख्य सड़क मार्ग को लोहे की बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया।