बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के पास गोमिया RPF और GRPF पुलिस ने विदेशी शराब दुकान बंद कराया है।गुरुवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के परिसर से महज 50 मीटर की दूरी यानी सड़क मार्ग के ठीक सामने विदेशी शराब दुकान खुलते कुछ घँटों में बंद करनी पड़ गई।मौके पर गोमिया RPF और GRPF पुलिस।