बरेली में दहेज की मांग और घरेलू कलह ने एक और घर को उजाड़ दिया। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव जोगराज वाली में सोमवार देर शाम 22 वर्षीय रानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता हेतराम, निवासी सहसवान के अचौना की मढ़ई खरैती ने बताया कि आठ महीने पहले धूमधाम से बेटी की शादी विनोद से हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही रानी को ससुराल वाले प्रताड़ित करते