शनिवार रविवार मध्य रात्रि 2बजे खनिज विभाग ने ग्राम बेलगांव स्थित कनई नाले से अवैध रेत उत्खनन करते हुए पाए जाने पर दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 1864 तथा एक स्वराज कंपनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर दोनों में रेत परिवहन किया जा रहा था । जिसे खनिज विभाग ने जप्त कर बिजुरी थाने में खड़ा किया है।