भाटपार रानी समेत पूरे देवरिया जिले में शुक्रवार की दोपहर 2:00बजे शानो शौकत से निकल गई जुलूस-ए- मोहम्मदी ।जिसमें हाथी घोड़ा के साथ डीजे और झांकियां शामिल थे। वहीं सुरक्षा के भी व्यापक के इंतजाम किए गए थे ।आगे आगे मौलाना चल रहे थे पीछे-पीछे लोग चल रहे थे। जुलूस पूरे नगर में मोहल्लों से निकल गया।