अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमस्याखेडी मैं श्री देवसेना सेवा समिति की तरफ से चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की रैली निकाली गई जो की अलग-अलग क्षेत्र से गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोक एवं अखाड़े के साथ में हजारों के भीड़ देखने को मिली समाज जन के द्वारा जुलूस प्रारंभ भगवान श्री देवनारायण मंदिर अमस्याखेडी से।