मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिउवाताल उसरा में परिवारिक विवाद को लेकर 24 वर्षीय युवती ने पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फाँसी लगा ली। जिसकी जानकारी सोमवार को 10 बजे घोसी कोतवाली प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह ने दी है और बताया है कि युवती उस वक्त घर मे अकेली थी । परिवार के सदस्य मृतका के बड़ी बहन को दवा लेने जौनपुर गए थे।