प्रदेश में जहरीले सिरप से बच्चों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य सिस्टम में लापरवाही जारी है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में बुधवार की दोपहर 12 बजे लगभग प्रोविडोन आयोडीन सोल्यूशन के उपयोग से गर्भवती महिलाओं और सर्जरी के मरीजों की त्वचा जलने की शिकायतें सामने आई हैं। मरीजों को जलन, छाले और स्किन रिएक्शन की समस्या हो रही है।