सोनेपुर जिला अस्पताल से बीते शुक्रवार की रात्रि को आउट डोर कॉपर की तार अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया जिससे सीटी स्कैन मशीन बंद हो गई। सीटी स्कैन प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने आज शनिवार की सुबह 10 बजे घटना की जानकारी दी है,और बताया कि ऐसी की कॉपर तार चोरी होने पर टेंपरेचर मेंटेन न होने से मशीन बंद हो गई है। उन्होंने बताया कि चोरी गई तार की कीमत 15 से 16 रुपए है।