बेहट के मोहल्ला सड़क पार निवासी सभासद पति टीपू सुल्तान ने बेहट की पूर्वी यमुना नहर किनारे निर्माणाधीन कान्हा गौशाला की शिकायत जिलाधिकारी से की है l आरोप लगाया की नहर का जलस्तर बढ़ने से गौशाला की दीवारे गिर सकती हैं l जिससे गौमाता को भी नुकसान हो सकता है l जिससे की सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिलेगा l कहा की कभी भी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है l