अमरोहा देहात पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने रायपुर बाइपास चौराहे से दो अंतर्जनपदीय अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जकी पुत्र मोहम्मद खुर्शीद और फहीम पुत्र अब्दुल हकीम के रूप में हुई है। दोनों मुरादाबाद जिले के थाना छजलैट क्षेत्र के मूढाखेड़ी के रहने वाले हैं।