नगवा गांव निवासी बलराम ने बताया कि वो और भाई गया प्रसाद अपने परिवार सहित करीब 25 वर्षों से दिल्ली में रहते हैं। गांव में दोनों के पास में घर हैं। दोनों घर बंद थे, बलराम के अनुसार घर में लगे जाल से चादर बांधकर चोर घर में दाखिल हुए और कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब वह घर आए तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।