नाटक की पहचान खरगोन जिले के चिरीया निवासी मानसी पिता तेज सिंह धार्मिक के रूप में हुई घटना सेंधवा के जोगड़ में आयोजित एक शादी समारोह में वापस लौटते समय हुई मानसिंह अपने गांव के कुछ लोगों के साथ शादी में शामिल होने आए थे वापसी के दौरान धनोरा गांव के पास मोड में उनका संतुलन बिगड़ गया वह उनकी गिरने से काफी चोट आने पर उनकी मौत हो गई मौके पर।