बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डाड़िन पुरवा गांव मे घरेलू झगड़े पर पति सहित ससुराल के 5 लोगों नें मां बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायलों नें संबंधित पुलिस से शिकायत की है। पुलिस नें शिकायत लेकर घायलों का डॉक्टरी एवं मेडिकल परीक्षण आज दिन रविवार को बांदा जिला अस्पताल में कराया है।