सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और घर से कीमती जेवर व नकदी चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में शनिवार को 3 बजे सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने ठाकुरबाड़ी रोड निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से भगाया और घर में रखे गहने और नकदी भी चुरा लिए।