कुंभराज में छाबड़ा रोड पर गल्ला दुकानदार दिलीप साहू की दुकान पर लूट हो गई। 24 अगस्त को सामने आई जानकारी थाना में दर्ज शिकायत में कहा, 22 अगस्त को दिलीप साहू छीपाबड़ौद गए थे, दुकान पर 19 वर्षीय बेटा नमन साहू बैठा था। तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए। कट्टा अड़ा कर बैग लूट कर ले गए। लुट कितने की हुई स्पष्ट नही हो सका। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।