भांडेर में नगर में शुक्रवार दोपहर दो स्कूली छात्रों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो शनिवार सुबह 11 बजे सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक छात्र को गली में ले जाकर पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरा छात्र बाइक पर बैठा रहा, जिसे बेल्ट से मारा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, इसके बाद मामला शांत हो गया।