गुना में 27 अगस्त से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरु हो गया है। मुंबई के लाल बाग के राजा की तर्ज पर गुना में बोहरा चौक पर गुना के राजा का दरबार लगाया गया है। वही लोगो ने शुभ मुहूर्त में घर-घर और पंडालो में गणेश जी की स्थापना की। बाजार में भी गणेश उत्सव पर भीड़ रही, खरीदारों की संख्या बढ़ने से दुकानदार खुश दिखे। शहर में 50 से अधिक स्थानों पर गणेश पंडाल लगे है।