जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर एरिया डोमिनेशन के तहत जसवंतगढ़ एवं निम्बी जोधा पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार प्रकरण में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विभिन्न मामलों में वांछित थे इसको लेकर पुलिस ने सुबह ही दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया।