प्रखंड के पहरा पंचायत के अन्य गांव में आयुष्मान कार्ड तथा राशनकार्ड शुद्धिकरण को लेकर शिविर लगाया गया।शिविर का विधिवत शुभारंभ,बीडीओ,सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा,मुखिया बेबी देवी,पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया समेत अन्य ने दीप्रज्वलित कर किया।शिविर केन्दुआ,बरटा,सिन्दुरबे गांव मैं लगाया गया।इस दौरान बताया गया कि शुक्रवार के 4 बजे तक शिविर में 260 लोगों का आयुष्मान