जिले में लगातार बारिश से नदी नाले तूफान पर है जिससे लोगों का परेशानियां बढ़ा दी है इसी बीच लगातार बारिश से ग्राम कंझेटा के नाले पर बने पुल के उपर से पानी बह रहा है। जिस पर एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने जान जोखीम में डालकर नदी पार करते वीडियो सामने आया है। शनिवार की सुबह 11:30 बजे के करीब पास के लोगों ने बताया कि ग्राम कंझेटा में लगातार बारिश से नदी उफान पर है।