ग्राम रामकिशनपुरा उर्फ कचोलिया मासी नदी रपट पर शनिवार को पानी के तेज बहाव में गिट्टी से भरा डंपर पलट गया।चालक सत्यनारायण चौधरी बाल-बाल बच पाया। प्रत्यक्षदर्शी रामबिलास मीणा ने बताया कि ग्राम रामकिशनपुरा प्लांट से गिट्टी भरकर ले जा रहा डंपर रपट पर पानी के तेज बहाव में पलट गया। चालक को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ले जाकर सुरक्षित बाहर निकाला।