बीते 6 अगस्त को अतिवृष्ट के कारण पौड़ी ब्लॉक की पैडुलस्यूं पट्टी के रैदुल गांव के लगभग 10 परिवार आपदा प्रभावित हुए। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों से मुलाकात की। उनका दुख दर्द साझा कर उन्होंने शासन प्रशासन से प्रभावितों को अन्यत्र विस्थापित करने अथवा विस्थापन योग्य धनराशि देने की मांग उठाई।