आमेट में ईद मिलाद-उन-नबी का जश्न, दाऊदी बोहरा समाज ने निकाला भव्य जुलूस। आमेट में ईद मिलाद-उन-नबी, का पर्व दाऊदी बोहरा समाज द्वारा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर समाज ने एक भव्य जुलूस निकाला और खुशी की मजलिस का भी आयोजन किया। समाज की मस्जिद से शुरू हुआ यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. जुलुस में बोहरा समाज का बैंड बज रहा।