फरसगांव क्षेत्र के ग्राम बनचपई निवासी 18 वर्षीय युवक पिल साय नेताम पिता मिलकु नेताम गांव में ही बाइक से गिरकर घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल युवक कोनगुड गांव से अपने गांव बाइक से जा रहा था।अपने गांव में ही सामने से आ रही वाहन के हेडलाइट की रोशनी उसके आंख में पड़ी और वह अनियंत्रित होकर गिर गया ।