रेवती विद्युत उपकेंद्र के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे गेहूं से भरा एक ट्रक पलट गया। यह ट्रक सहतवार से पटना जा रहा था। हादसे की वजह जल जीवन मिशन के तहत सड़क किनारे पाइपलाइन बिछाने के बाद मिट्टी डालकर छोड़ देना बताया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर छोटेलाल यादव (निवासी बड़की सेरिया, बांसडीह) ने बताया कि सामने से आ रहे एक ट्रक को साइड देने के दौरान पलट गया।