जहानाबाद लोक नगर के पास खराब रोड के कारण रास्ते से सामान लेकर जा रहा एक ठेला ने अचानक पलटी मार दी जिससे ठेला पर रखा समान भी पानी में गिर गया इस संबंध में स्थानीय लोगों ने शनिवार शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर कहा कि मलहचक से लेकर एरोड्रम तक का पूरा रास्ता काफी खराब रहने के कारण यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है।