पंजाब में बाढ़ के कारण काफी लोगों को परेशानी हो रही है। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए मुख्य बाजार में आज सोमवार दोपहर 3 बजे दुकानदारों की बैठक आयोजित हुई। दुकानदारों ने बताया कि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए अनूपगढ़ से राहत सामग्री भिजवाई जाएगी इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से भी बाढ़ पीड़ितों का सहयोग करने की अपील की है।