अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के पानी भरे गड्ढे से रविवार की शुवह 11 बजे एक बुजुर्व का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान नोआवां गांव निवासी राजा राम प्रसाद के रूप में की गई। परिवार के लोगों ने बताया 26 अगस्त को सौच के लिए निकले थे उसके बाद से लापता थे। इस मामले में अस्थावां थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। शव मिलने के बाद अस्थावां थाना की पुलि