जामा प्रखंड अंतर्गत जामा थाना क्षेत्र के आसनजोड़ गांव के बनिहर टोला निवासी अजय रजक पिता शनिचर रजक का मकान धराशाई होकर सोमवार 5 बजे गिर पड़ा।हालांकि इस दौरान घर के लोग जाग चुके थे और घर के बाहर अन्य कार्यों में लगे थे,वरना एक अप्रिय घटना घट जाती।इस घटना में घर के सारे सदस्य बाल बाल बच गए।घर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए।जानकारी प्रखंड प्रशासन को दी गई।