मनिहारी पुलिस ने छापेमारी कर तीन नॉन बेलेबल वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।गिरफ्तार वारंटियों में मनोहरपुर निवासी समीम और एजारूलएवं वार्ड संख्या 2 के उमेश महतोशामिल थे। थाना अध्यक्ष पंकज आनंद ने बुधवार को 9 बजे बताया कि छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया ।और तीनो वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।