चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज सोमवार को सायं 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ चरखी दादरी ने गांव खातीवास निवासी युवक से एक अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद होने के मामले में तीसरे आऱोपी को गिरफ्तार किया है । दिनांक 02.07.2025 को थाना सदर चरखी दादरी पुलिस टीम गस्त पड़ताल के लिए समसपुर चौक चरखी दादरी मौजूद थी।