अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृता गर्ग ने तहसील जैतपुर के शासकीय हाई स्कूल गिरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में जल निकासी के लिए बनाए गए सेफ्टी टैंको को ढंकने के निर्देश दिए प्राचार्य को दिए। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल गिरवा में शैक्षणिक व्यवस्था, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक पाठ्यक्रम का संचालन आदि का निरीक्षण किया है।