खंडवा। शहर में हुई तेज बारिश के बाद तीन पुलिया पर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। पानी इतना बढ़ गया कि पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई और आवाजाही रोकने के लिए प्रशासन ने यहां बैरिकेट लगा दिए हैं। सोशल मीडिया पर तीन पुलिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी का तेज बहाव साफ दिखाई दे रहा है। जानकारी शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग की है।