बलरामपुर निवासी भोजकुमार बीते बुधवार मनिकौरा कोड़री ससुराल आये थे, देर शाम वह साले संग नित्य क्रिया के लिए राप्ती नदी किनारे गए थे। जहां कटान का करार टूटने से वह नदी में डूब गए।बीते बृहस्पतिवार भोजकुमार की नदी मे तलाश की गयी शव नहीं मिला। तीसरे दिन आज भुतहा गांव के पास नदी में भोजकुमार का शव बहता दिखा चरवाहों ने शव निकालकर पुलिस को सूचना दी गयी।