लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड में लगातार हो रही भारी वर्षा से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। कई कच्ची सड़कों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। मसमानो पंचायत अंतर्गत बेदाल गांव की कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त होने से रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे बेदाल टाइन टोली का संपर्क गांव से पूरी तरह टूट गया। अब ग्रामीणों को खेतों की पगडंडियों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।