डीसी अजय कुमार ने कहा कि समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निवारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध लाभ उठा सकें। इसी उद्देश्य से आज लघु सचिवालय में डीसी अजय कुमार ने जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान शिविरों की प्रगति की समीक्षा की।