जावाल से सिरोही की तरफ आने वाले रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने देर शाम 8 बजे कहर बरसते हुए अलग अलग 2 जगहों पर टक्कर मारकर हड़कंप मचा दिया...कार सवार युवक ने सबसे पहले उड़ में बाइक सवार को टक्कर मार कर तेज रफ्तार से गोयली की तरफ आया जहा गोयली चौराहे पर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए शिवगंज की तरफ भागने लगा...तो बाइक सवार अन्य लोग कार का पीछा करने लगे।