रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज स्थित ग्राम उमरिया में 1800 करोड़ रुपये की ब्रह्मा परियोजना का भूमिपूजन किया। 60 हेक्टेयर में बनने वाली इस इकाई में वंदे भारत और मेट्रो के कोच तैयार होंगे। परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा को लाभ मिलेगा और 5000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे।